यमनी सेना के ड्रोन विमानों ने एक बार फिर सऊदी अरब के नजरान हवाई अड्डे को निशाना बनाया है।यमनी सेना के प्रवक्ता यहिया सरी ने अपने एक बयान में कहा है कि यमनी सेना और स्वयं सेवी बलों के ड्रोन विमानों ने दक्षिणी सऊदी अरब के नजरान हवाई अड्ड े पर व्यापक हमला किया।
यमनी सेना के प्रवक्ता का कहना था कि इस हमले के दौरान क़ासिफ़ के-2 ड्रोन विमानों ने नजरान हवाई अड्डे के महत्वपूर्ण सैन्य केन्द्रों और युद्धक विमानो के शेल्टर्ज़ को निशाना बनाया।
यमन की सशस्त्र सेना के प्रवक्ता का कहना था कि हमले के बाद नजरान हवाई अड्डे पर उड़ानेें बंद हो गयीं।
उनका कहना था कि जब तक यमन पर सऊदी गठबंधन के हमले जारी रहेंगे तब तक यमन के जवाबी हमलों का क्रम यथावत जारी रहेगा।
इससे पहली यमनी सेना और स्वयं सेवी बलों ने गुरुवार की सुबह दक्षिणी सऊदी अरब के अबहा हवाई अड्डे पर स्वदेश निर्मित क़ुद्स-1 क्रूज़ मीज़ाइल से हमला किया था।
Courtesy parastoday.com