मुंबई। नवाजु़द्दीन सिद्दीकी ने अपनी विवादास्पद बायोग्राफी An ordinary life of Extraordinary lies के लिए माफी मांगते हुए इस किताब को वापिस लेने का एेलान कर दिया है।
नवाज़ आज सफल अभिनेता हैं। उनकी हाल ही में बायोग्राफी भी आई। लेकिन अब इस बायोग्राफी की वजह से उन्हें माफ़ी भी मांगनी पड़ी साथ ही साथ अब वो किताब भी वापस ले रहे हैं। नवाज़ ने ट्विट के जरिए माफी मांगी है। आपको बता दें कि, नवाज़ुद्दीन की बायोग्राफी पर नेशनल स्कूल अॉफ ड्रामा में उनकी जूनियर रही सुनीता ने आपत्ति जताई थी। इससे पहले नवाज़ की बायोग्राफी को लेकर इससे पहले फिल्म मिस लवली में उनकी को-स्टार रही निहारिका सिंह ने भी आपत्ति जताई थी। निहारिका सिंह निहारिका का कहना था कि, नवाज़ का उनके साथ सिर्फ कुछ महीनों का रिश्ता था, जबकि अपनी किताब में उन्होंने इसे साल भर का रिश्ता कहा है। वहीं, सुनीता राजवार ने नवाज़ की बायोग्राफी पर आपत्ति जताते हुए अपने फेसबुक पर पोस्ट किया था। सुनीता नेशनल स्कूल अॉफ ड्रामा में नवाज़ की जूनियर थीं। इस पोस्ट की शुरूआत सुनीता ने यह लिखकर की, कि उन्होंने क्यों नवाज़ को छोड़ा। साथ ही उन्होंने इंग्लिश में लिखा था कि An ordinary life of Extraordinary lies। इसके बाद उन्होंने हिंदी में अपने नवाज़ के साथ रिश्तों और सच्चाई के बारे में लिखा। उन्होंने यह भी लिखा कि नवाज़ को गरीबी की वजह से नहीं बल्कि उनकी गरीब सोच की वजह से छोड़ा है।
बता दें कि, बॉलीवुड के सफल एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी बायोग्राफी एन अॉर्डिनरी लाइफ में महिलाओं से रिश्तों को लेकर खुलकर बात की है। लेकिन इस किताब को लेकर निहारिका सिंह और सुनीता राजवार ने आपत्ति जताई थी। बायोग्राफी बाहर आने के बाद से इन दो महिलाओं का कहना है कि नवाज़ ने बायोग्राफी में पूरी तरह से सच को उजागर नहीं किया है।
https://www.naqeebnews.com