मुंबई : हाल ही में लॉस एंजेलिस में हुए ऑस्कर पुरस्कारों में इस साल दुनिया छोड़कर जाने वालों को श्रद्धांजलि दी गई. इनमें बॉलीवुड एक्टर ओम पुरी का भी नाम लिया गया. Nawazuddin
इसके बाद से भारतीय एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी नाराज हैं और इसे उन्होंने एक ट्वीट के जरिए जाहिर भी किया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि ‘द अकादमी ऑस्कर’ ने दिवंगत अभिनेता ओमपुरी को श्रद्धांजलि देकर सम्मान दिया.
लेकिन बॉलीवुड के अवॉर्ड फंक्शन में किसी ने एक शब्द भी उनके बारे में नहीं बोला.
बता दें कि ओमपुरी का निधन 6 जनवरी को हुआ था. हाल ही में हुए अकेडमी अवॉर्ड्स में ‘इन मेमोरियम’ नाम का एक सेगमेंट रखा गया था जिसमें बीते एक साल में दुनिया छोड़ कर जाने वाले स्टार्स को श्रद्धांजलि दी गई.
इस दौरान ओम पुरी का नाम कैरी फिशर, प्रिंस, जेने वाइल्डर, माइकल किमिनो, पैटी ड्यूक, गैरी मार्शल, एंटन येल्चिन, मैरी टैलर मूर, कर्टिस हैनसन और जॉन हर्ट के साथ लिया गया.