नई दिल्ली। ईपीएफओ सदस्यों के खाते में ईटीएफ जमा करने पर विचार जल्द . कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ईटीएफ निवेश में अपने सदस्यों के हिस्से को उनके भविष्य निधि खातों में जमा करने के प्रस्ताव पर अगले महीने होने वाली बैठक में विचार कर सकता है। इस ईटीएफ जमा को ईपीएफ निकासी के समय प्राप्त किया जा सकेगा।
श्रम मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, ‘श्रम मंत्री संतोष गंगवार की अध्यक्षता वाले ईपीएफओ के केंद्रीय न्यास बोर्ड (सीबीटी) की नवंबर में बैठक होगी। उसमें ईटीएफ निवेश सदस्यों के खाते में जमा करने पर विचार किया जा सकता है।’ अधिकारी ने बताया कि यह मुद्दा सीबीटी की इस साल पहले हुई बैठक के एजेंडा में सूचीबद्ध था और उसे नियंत्रक व महालेखा परीक्षक (कैग) को रेफर किया गया था।
अधिकारी के मुताबिक, कैग इस प्रस्ताव से सैद्धांतिक रूप से सहमत है, लेकिन कुछ स्पष्टीकरण मांगे हैं। एक अनुमान के अनुसार, ईपीएफओ का मौजूदा वित्त वर्ष के अंत तक ईटीएफ निवेश 45,000 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा। ईपीएफओ ने अगस्त 2015 से ईटीएफ (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) में अपने निवेश योग्य जमा का पांच फीसदी शेयरों से जुड़े निवेश उत्पादों में निवेश शुरू किया था। मौजूदा वित्त वषर्ष में यह बढ़ाकर 15 फीसदी कर दिया गया।
गौरतलब है कि ईटीएफ एक प्रकार का शेयर बाजार में निवेश है, जो कि बॉन्ड के जरिए किया जाता है। ईपीएफओ के पांच करोड़ सदस्य हैं, जो दस लाख करोड़ के फंड का प्रबंधन करता है।
https://www.naqeebnews.com