गुजरात- वलसाड जिले के 40 वर्षीय व्यवसायी नसरुल्ला आर खान ने जिले के 35 गांवों में गरीब परिवारों को राशन किट वितरित करने के लिए एक महीने से अधिक समय में 1.10 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। वापी जीआईडीसी में इलेक्ट्रिक पैनल निर्माण इकाई चलाने वाले नरसुल्ला खान ने अबतक 21 हजार से ज्यादा परिवारों को अनाज की किट का वितरण किया है।
पत्रिका की रिपोर्ट के मूताबिक उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के मूल निवासी 39 वर्षीय नसरुल्ला खान स्क्रेप और इलेक्ट्रीकल कंट्रोल पैनल के उद्योग से जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि सात साल की उम्र से यहां रहते हुए वापी को कर्मभूमि बनाया है और आज बहुत कुछ पाया है।
24 मार्च को लॉकडाउन घोषित होने के बाद अपने आसपास के लोगों तथा समाचारों माध्यमों में श्रमिकों व गरीबों को भोजन की समस्या से परेशान देखा तो पूरी रात सो नहीं सका। इतनी कम उम्र में ही ुऊपरवाले ने इतना कुछ दिया है तो हमारी यह जवाबदारी बनती है कि संकट के समय आसपास के लोगों की दिल खोलकर मदद करें और यही करने का प्रयास किया है। वापी तहसील के कई गांवों में सरपंचों व स्थानीय लोगों के सहयोग से गरीबों को घर घर जाकर अनाज का वितरण किया।
उन्होंने बताया कि इस सेवा यज्ञ को सुचारू रुप से संचालित करने में वार्ड नंबर पांच के पार्षद मोहम्मद ईशा उर्फ बब्लू भाई, करवड सरपंच देवेन्द्र पटेल, जिला पंचायत सदस्य भाविन पटेल एवं डुंगरा थाना प्रभारी आईपीएस आफिसर ओमप्रकाश जाट समेत पुलिस स्टाफ व अन्य सेवाभावी लोगों का सहयोग मिला है।
इसके साथ ही वापी सेवा समिति के संयोजन में कन्वीनर युसुफ घांची और अब्दुल रजाक अजमेरी का सहयोग भी सराहनीय रहा है। उन्होंने बताया कि तीसरे चरण के लॉकडाउन की घोषणा हो गई है और इसे देखते हुए 12 हजार से ज्यादा किट के वितरण की तैयारी शुरू कर दी गई है। अभी तक 135 टन चावल, 80 टन आटा और 32 टन से ज्यादा दाल समेत रोजमर्रा की चीजें वितरित की गई है।