लखनऊ. स्वाति सिंह प्रकरण में हजरतगंज थाने पहुंचे नसीमुद्दीन सिद्दीकी, दर्ज कराया बयान. बसपा से निष्कासित नसीमुद्दीन सिद्दीकी शुक्रवार को लखनऊ के हजरतगंज थाने पहुंचकर स्वाति सिंह प्रकरण में अपना बयान दर्ज कराया. इस दौरान उनके बयान की वीडियोग्राफी भी हुई.
गौरतलब है कि बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष रहते हुए दयाशंकर सिंह ने बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी. जिसके बाद राजधानी लखनऊ में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान नसीमुद्दीन सिद्दीकी समेत अन्य बसपा नेताओं ने स्वाति सिंह और उनकी बेटी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया था. इस मामले में स्वाति सिंह ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी, प्रदेश अध्यक्ष रमचल राजभर समेत अन्य कई नेताओं पर मुकदमा दर्ज करवाया है.
लेकिन अखिलेश सरकार में इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करने में सुस्ती दिखाई थी. लेकिन जब अब प्रदेश में बीजेपी की सरकार है और खुद स्वाति सिंह मंत्री हैं तो पुलिस हरकत में आ गई है. इसी क्रम में सीओ हजरतगंज ने आज नसीमुद्दीन को तलब किया था.
अपना बयान दर्ज कराने के बाद नसीमुद्दीन ने मीडिया से कहा की ‘महारानी (मायावती) के आदेश पर विरोध प्रदर्शन किया गया था.’
बता दें स्वाति सिंह और उनकी बेटी के साथ अभद्र टिप्पणी मामले में पुलिस ने चार्जशीट तैयार कर ली है और जल्द ही आगे की कार्रवाई की जा सकती है.