लखनऊ। सपा से राज्यसभा सांसद मुनव्वर सलीम के पीए को अरेस्ट किया गया है। उसके पास से रक्षा और विदेश मंत्रालय के कई अहम दस्तावेज बरामद किए गए हैं। क्राइम ब्रांच दिल्ली ने उसे गिरफ्तार किया है। मुनव्वर के पीए की अरेस्टिंग के बाद अब सीधा सवाल समाजवादी पार्टी और सांसद पर उठ सकते हैं। munawwar saleem
फरहत नाम का ये युवक सपा नेता और सांसद मुनव्वर सलीम का पीए बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, फरहत पाकिस्तानी उच्चायुक्त में अफसर महमूद अख्तर का करीबी था। पूछताछ के दौरान महमूद ने फरहत का नाम बताया था। इसके बाद फरहत को उत्तर प्रदेश से हिरासत में लिया गया। दिल्ली पुलिस ने अब तक इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। अन्य तीन आरोपियों में मौलाना रमजान खान, सुभाष जांगिड़़ और शोएब हैं। पुलिस के मुताबिक, फरहत यूपी का रहने वाला है।
ऐसे में इस मामले को लेकर सांसद मुनव्वर सलीम से भी पूछताछ की जा सकता है। बताया जा रहा है कि इस दस्तावेज के लिए 2 लाख रुपए लिए गए थे। चौघरी मुनव्वर सलीम समाजवादी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद है।
मध्य प्रदेश के विदिशा के रहने वाले सलीम को पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने यूपी से राज्यसभा कोटे से सांसद बनवाया था। ये सपा के फायर ब्रांड नेता और यूपी के सीनियर कैबिनेट मिनिस्टर आजम खान के बेहद करीबी हैं। समाजवादी पार्टी ने उन्हें अलीगढ़, हाथरस, एटा और कासगंज का प्रभारी भी बनाया था ।
# munawwar saleem