30 जून को बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने की संभावना है, जिससे उत्तर भारत की ओर तेज़ हवाएं चलेंगी और मानसून को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी, तो दूसरी ओर 15 दिन की देरी से महाराष्ट्र में प्रवेश करने वाला मानसून मुंबई में आफत बन गया है।
बारिश ने महानगर और उसके बाहरी इलाकों को सराबोर कर दिया। वहीं मानसून ने मप्र की राजधानी भोपाल में भी दस्तक दे दी है। यहां आसपास के जिलों में 2 दिन से हो रही बारिश को मौसम विभाग प्री मानसून बता रहा था उसे अब मानसूनी बारिश मान लिया है।
Maharashtra: Water logging at the King's Circle area in Mumbai after rain lashed city. #MumbaiRains pic.twitter.com/ViYQkUh7fS
— ANI (@ANI) June 28, 2019
खबरों के मुताबिक, 15 दिन की देरी से महाराष्ट्र में प्रवेश करने वाला मानसून मुंबई में आफत बन गया है। ऐसे में लोग 2005 की बारिश को याद कर सहम गए हैं। मुंबई के ज्यादातर इलाकों में शुक्रवार सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही है। सुबह से हो रही तेज बारिश की वजह से मुंबई समेत महाराष्ट्र के निचले इलाकों में पानी भरना शुरू हो चुका है।
#MumbaiRains | Heavy showers throw Mumbai out of gear https://t.co/xnLmc7GqkR
(reports @ChatterjeeBadri) pic.twitter.com/qsWSGrRQD6
— Hindustan Times (@htTweets) June 29, 2019
जलभराव की वजह से मुंबई के बहुत से इलाकों में यातायात लगभग थम चुका है। मौसम विभाग ने अगले चार घंटे तक मुंबई में इसी तरह तेज बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके बाद भी मुंबई समेत महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में अगले 48 घंटों में और तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।
झमाझम बारिश से मौसम तो खुशनुमा हो गया, लेकिन सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो गया। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में वित्तीय राजधानी में भारी वर्षा के कुछ दौर के साथ मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जताया है। राजस्थान के पूर्वी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश और कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई।