लखनऊ: उन्नाव- जिले के गंजमुरादाबाद में मंगलवार की सुबह लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे के जोगीकोट गांव के घने कोहरे के कारण 10 से ज्यादा छोटी-बड़ी गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस हादसे में दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है।
-फिलहाल इलस हादसे में किसी के मरने की खबर नहीं है। मौके पर पहुंची टीम राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई है। हादसे के कारण हाइवे में यातायात प्रभावित हो गया है।
-हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोग पहुंच गए हैं।
पहाड़ों में बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में सर्दी काफी बढ़ गई है। कनकनी वाली ठंड के साथ घना धुंध भी लोगों के लिए परेशानियां खड़ी कर रहा है। धुंध के कारण ही मंगलवार (19 दिसंबर) सुबह लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा देखने को मिला।
प्रदेश में ठंड बढ़ी
-उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व आसपास के जिलों में मंगलवार ठंड बढ़ गई है। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, इस सप्ताह लोगों को कोहरे से राहत मिलेगी।
-मंगलवार को राजधानी लखनऊ में 7.3 न्यूनतम, इलाहाबाद में 10.2 न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।
-यूपी में मंगलवार को सबसे ज्यादा ठंड मुरादाबाद में दर्ज की गई है। यहां का अधिकतम तापमान 16.3 और न्यूनतम 5.0 दर्ज किया गया है