लखनऊ. मुलायम सिंह यादव ने बेटे अखिलेश यादव के उस प्रपोजल को ठुकरा दिया है जिसमें उन्होंने बीजेपी को रोकने के लिए किसी भी पार्टी से अलायंस की बात कही थी। Mulayam
मुलायम ने रविवार को मैनपुरी में एक प्रोग्राम के दौरान कहा- महागठबंधन की कोई जरूरत नहीं है। समाजवादी अकेले की सक्षम हैं।
बता दें कि मुलायम ने यूपी असेंबली इलेक्शन के दौरान भी कांग्रेस से गठबंधन का विरोध किया था।
लेकिन, अखिलेश ने जब उनकी सलाह नहीं मानी तो मुलायम ने सार्वजनिक तौर पर इस गठबंधन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की थी।
हालांकि, मुलायम की नाराजगी के बावजूद गठबंधन जारी रहा और असेंबली इलेक्शन में इस अलायंस को हार मिली।विधानसभा चुनाव में हार के बाद अब बीजेपी विरोधी पार्टियां 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं।
पहले गठबंधन से इनकार करने वाली मायावती का रुख भी अब नर्म नजर आ रहा है। महागठबंधन की चर्चा तब और तेज हो गई जब पिछले दिनों अखिलेश ने ममता बनर्जी से दिल्ली में मुलाकात की थी।
# Mulayam