देश के 15वें राष्ट्रपति के लिए आज सांसद और विधायक मतदान करके चुनाव करेंगे। इसके लिए 4800 मतदाता अपना मत प्रयोग करेंगे। राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक संसद भवन परिसर और राज्य विधानसभाओं में होगा।
संसद भवन परिसर में मानसून सत्र के शुरू होने से पहले ही सरकार और विपक्ष के नेता-सांसद अपने वोट डालेंगे। इस चुनाव में राजग के पास करीब 49 फीसदी जबकि संयुक्त विपक्ष के पास 51 फीसदी मत होने के कारण इस चुनाव में कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद की जा रही थी।
राष्ट्रपति चुनाव LIVE: सांसदों को हरा, विधायकों को गुलाबी बैलेट पेपर… वोटिंग की सारी बारीकियां समझ लीजिए #PresidentialElections2022
https://t.co/ONZTA8cX3L via @NavbharatTimes
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) July 18, 2022
इस बीच मतदान की तारीख करीब आते-आते विपक्ष में बिखराव के बाद हालात बदलते नज़र आने लगे। विपक्षी उम्मीदवार के रूप में यशवंत सिन्हा का समर्थन करने वाले दलों झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), जदएस जैसे दलों ने भी राजग के उम्मीदवार को समर्थन की घोषणा कर दी।
राष्ट्रपति चुनाव के बाद मतगणना बृहस्पतिवार को होगी और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति 25 जुलाई को शपथ लेंगे।