मुंबई: इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने आज कहा कि मेहमान टीम के लिए भारत को उसकी धरती पर हराना बड़ी चुनौती होगी लेकिन वे सीमित ओवरों की आगामी सीरीज में ‘विशेष अनुभव’ के लिए तैयार हैं जो उनका इंतजार कर रहा है। Morgan
मोर्गन ने कहा, ‘‘हां, मैं इसे लेकर उत्सुक हूं। भारत में भारत के खिलाफ खेलना खास अनुभव है। उनकी टीम मजबूत है और उन्हें स्वदेश में हराना मुश्किल है। मुझे लगता है कि एक टीम के रूप में हम ऐसा करने को लेकर उत्सुक हैं और यह चुनौती होने वाली है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह छोटी सीरीज है लेकिन हमें लगता है कि हम इससे काफी कुछ सीख सकते हैं।’’ मोर्गन और उप कप्तान जोस बटलर एक प्रचार कार्यक्रम के लिए मौजूद थे।
इस बीच बटलर ने कहा कि एकदिवसीय सीरीज टेस्ट सीरीज से अलग होगी। उन्होंने कहा, ‘‘बेशक ऐसा होगा। क्रिसमस से पहले खेलना अच्छा था, हम हालात के आदी हुए। लेकिन एकदिवसीय मैच पूरी तरह से अलग होंगे। हमारी टीम अलग है लेकिन जब भी आप आते हो तो आपको फिर तालमेल बैठाना होता है और उसी के अनुसार मैचों के लिए तैयार होना होता है।’’
सीमित ओवरों की कप्तानी से महेंद्र सिंह धोनी के अचानक इस्तीफे के बाद नये कप्तान विराट कोहली वनडे और टी20 में टीम इंडिया की अगुआई करेंगे। कोहली के बारे में पूछने पर मोर्गन ने कहा, ‘‘वह नैसर्गिक उत्तराधिकारी है।
एक टीम के रूप में हम विरोधी टीम को अधिक नहीं देखते और अपने उपर और अपने प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित रखते हैं।’’ इंग्लैंड को टेस्ट में एकतरफा हार का सामना करना पड़ा था। वनडे सीरीज की शुरूआत 15 जनवरी को पुणे में होगी।
तैयारी के लिए दो अभ्यास मैचों के बारे में पूछने पर मोर्गन ने कहा, ‘‘किसी भी वनडे सीरीज के लिए हमें अधिक तैयारी की जरूरत नहीं होती। इसलिए काफी खिलाड़ी दौरे से पहले ही तैयारी कर लेते हैं।’’
# Morgan