इंदौर 11 दिसंबर : मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना संक्रमण की संख्या पांच हज़ार तक पहुंच चुकी हैं साथ ही अब तक 803 लोगों की मौत हो चुकी है।
जिले के प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक़ कोरोना संक्रमित तीन रोगियों की मौत के बाद अबतक 412 नए संक्रमितों के मामले सामने आ चुके हैं। इस प्रकार अबतक इंदौर में अब तक 47,839 संक्रमित सामने आ चुके हैं। कोरोना मरीज़ों के उपचार के बाद यहाँ स्वस्थ होने वाले मरीज़ों की संख्या 42036 हो चुकी है।