भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान को दिया गया जवाब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का टाइटल कई फिल्ममेकर को भा गया है और वह इस पर फिल्म बनाना चाहते हैं।
भारतीय सिनेमा ने अपनी कलाकारी के ज़रिए सैन्य के इतिहास सामने लाने का काम हमेशा ही किया है। पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत के चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर को भी बॉलीवुड ने हाथों हाथ लिया है।
एफडब्ल्यूआईसीई यानी फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने इस संबंध में जानकारी दी है।
22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी शिविरों पर सटीक हमले करने के बाद, कई प्रोड्यूसर ने ऑपरेशन सिंदूर टाइटल के लिए आवेदन किया है।
अध्यक्ष का कहना है कि करीब 15 फिल्म मेकर्स और स्टूडियो ने इस टाइटल को प्राप्त करने के लिए इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन में अपने आवेदन भरे हैं।
ऑपरेशन सिंदूर का नाम हासिल करने की इस दौड़ में महावीर जैन की कंपनी सबसे आगे है। इस कम्पनी ने सबसे पहले यह टाइटल अपने नाम से रजिस्ट्रेस कराया था। इसके अलावा, अशोक पंडित, फिल्म मेकर मधुर भंडारकर और टी-सीरीज, जी स्टूडियो जैसे स्टूडियो ने भी इसके लिए अप्लाई किया है।