बच्चों की सुरक्षा और अधिकारों के लिए काम करने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था सेव द चिल्ड्रेन का कहना है कि जब तक युद्धविराम पर सहमति नहीं बनती तब तक गाजा में और भी बच्चे अपनी जान गवाएंगे।
अंतर्राष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ सेव द चिल्ड्रन के एक अधिकारी ने युद्धविराम का आह्वान करते हुए कहा कि जब तक युद्धविराम पर सहमति नहीं बनती, गाजा में और अधिक बच्चे मरेंगे।
ख़बरों से मिली जानकारी के मुताबिक़ सेव द चिल्ड्रेन के एक अधिकारी का कहना है कि- “हमें बच्चों के लिए और पार्टियों द्वारा अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के सिद्धांतों का पालन करने के लिए युद्धविराम पर सहमत होना होगा।”
The number of children reported killed in just three weeks in Gaza is more than the number killed in armed conflict globally—across more than 20 countries—over the course of a whole year, for the last three years.
Learn more: https://t.co/MivY5IJ6gZ
— Save the Children US (@SavetheChildren) October 29, 2023
सेव द चिल्ड्रेन के मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका के ग्लोबल मीडिया मैनेजर ने मीडिया से बात करते हुए यह बात कही है कि 2019 के बाद से हताहतों की संख्या के लिहाज से यह सबसे खराब साल है। आगे वह कहते हैं कि जानमाल का यह नुकसान गाजा में स्थिति की गंभीरता को दर्शाता है।