मोहन यादव मध्यप्रदेश में नए मुख्यमंत्री होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा दे दिया है और सरकार बनाने के लिए मोहन यादव ने अपना दावा पेश कर दिया है। दिसंबर की 14 तारिख को नई सरकार के शपथ समारोह की जानकारी मिली है।
मध्य प्रदेश के भावी मुख्यमंत्री मोहन यादव के राज्यपाल से मिलने के बाद अब खबर है कि 14 दिसंबर को नई सरकार शपथ लेगी। अभी फिलहाल मोहन यादव के साथ कुछ ही नेता शपथ लेंगे जबकि मंत्रिमंडल का विस्तार बाद में किया जाएगा।
Madhya Pradesh: संघ के नाम पर मोदी-शाह ने लगाई मुहर, मोहन यादव को सबसे पहले RSS ने दी बधाई#MadhyaPradeshCM #MohanYadav #PMModi #AmitShah #RSS https://t.co/Gf3TZiFCAX
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) December 11, 2023
विधायक दल का नेता चुने जाने पर मोहन यादव ने आभार जताया कहा कि उन्हें बड़ी ज़िम्मेदारी दी गई है। आगे उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन पर विश्वास जताया है, ये भाजपा ही है जो एक छोटे से कार्यकर्ता को यहां तक पहुंचा सकती है।
#MohanYadav संघ के करीबी हैं और उनका मालवा से नाता है। इस बार के विधानसभा चुनाव में वह उज्जैन दक्षिण से विधायक चुने गए हैं। अब राज्य की कमान शिवराज सिंह चौहान की जगह मोहन यादव के हाथों में होगी। #MadhyaPradeshCM https://t.co/mfb8HJRq7A
— Navjivan (@navjivanindia) December 11, 2023
इसके साथ ही अब पार्टी का पूरा फोकस राज्य की सभी 29 सीटों पर है जिसके लिए कुछ महीने बाद यहाँ की जनता वोट डालेगी। गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनावों में पार्टी ने छिंदवाड़ा को छोड़कर राज्य की 28 सीटों पर कामयाबी पायी थी।