संतकबीरनगर । गरीब, वंचित, शोषित, दलित, पिछड़ों को धोखा देकर अपने लिए करोड़ों के बंगले बनाने वाले, भाइयों और रिश्तेदारों को करोड़ों-अरबों की संपत्ति का मालिक बनाने वाले लोगों से जनता और देश के लोगों को सतर्क रहने की जरूरत।
यह बात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को महान संत कबीर के निर्वाण स्थली मगहर में कबीर अकादमी की आधारशिला रखते हुए कही। प्रधानमंत्री मोदी ने कबीर अकादमी की आधारशिला बटन दबाकर की।
मोदी ने कहा है कि गरीबों को झूठा दिलासा देने वाले, समाजवाद और बहुजन की बात करने वालों का सत्ता के प्रति लालच आज हम भलीभांति देख रहे हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार ने कबीर अकादमी के लिए 24 करोड़ रुपए का अनुदान दिया था। अकादमी में पुस्तकालय,व्याख्यान केन्द्र, पब्लिक गैलरी, प्रदर्शनी क्षेत्र के अलावा महान संत के संस्मरण से जुडी कई अन्य चीजें होंगी।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मोदी कबीर की समाधि स्थली और मजार पर गए और उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। बाद में प्रधानमंत्री ने उस गुफा के भी दर्शन किए, जहां महान संत ने ध्यान योग किया था।
मोदी गुफा तक जाने के लिए करीब 100 मीटर चले। समाधि स्थल पर प्रधानमंत्री को दुशाला और कबीर की पुस्तकें देकर सम्मानित किया गया। प्रदेश का पर्यटन विभाग मगहर को पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित करने की योजना पहले ही तैयार कर चुका है।
हिन्दुओं ने महान संत का यहां एक भव्य मंदिर बनवाया है, जबकि मुस्लिम समुदाय ने कबीर की याद में मजार का निर्माण कराया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पर्यटन क्षेत्र में कबीर श्राइन का प्रस्ताव किया है।