नई दिल्ली : यूपी में मिली प्रचंड जीत के बाद बीजेपी अब जश्न के मूड में है. पीएम मोदी विजय जुलूस में शामिल होकर ली मेरिडियन होटल से पार्टी ऑफिस पैदल मार्च करते हुए पहुंचे. पीएम मोदी ने करीब 400 मीटर की ये दूरी पैदल चलकर तय की. रास्ते में वो लोगों का अभिवादन स्वीकार करते दिखे. Modi
दरअसल पांच राज्यों के चुनावी रण का फैसला हो चुका है और अब सियासी गलियारों में गहमागहमी सत्ता के सिरमौर चुनने की है.
सियासी पंडितों की नजर आज यूपी की राजनीतिक हलचल रहेगी, जहां बीजेपी अपना सीएम उम्मीदवार चुन सकती है. इसके लिए अब कवायद भी शुरू हो गई है.
वेंकैया नायडू, राम लाल, मनोज तिवारी, विजय गोयल, श्याम जाजू और रमेश बिधूड़ी बैठक के लिए अमित शाह के आवास पर पहुंचे. वहीं आज शाम 6 बजे दिल्ली में बीजेपी के संसदीय बोर्ड की बैठक होने जा रही है.
इस मीटिंग में पार्टी के तमाम राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के आला नेता मौजूद रहेंगे. माना जा रहा है कि बीजेपी की राज्य इकाई के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य सीएम की रेस में सबसे आगे हैं.
गृह मंत्री राजनाथ सिंह, लखनऊ के मेयर दिनेश शर्मा, गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ के अलावा केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार और मनोज सिन्हा की दावेदारी पर भी चर्चा मुमकिन है.
बैठक में उत्तराखंड के अगले सीएम का नाम भी तय हो सकता है. इस रेस में सतपाल महाराज, भगत सिंह कोश्यारी और रमेश पोखरियाल निशंक को सबसे आगे माना जा रहा है.
पार्टी मणिपुर और गोवा में सरकार बनाने की संभावना पर भी गौर करने जा रही है. बीजेपी ने गोवा में 9 विधायकों के समर्थकों का दावा किया है. मनोहर पर्रिकर ने राज्यपाल से सुबह 10 बजे मुलाकात का वक्त मांगा है.
# Modi