नई दिल्ली, :गूगल अपने सर्च इंजन को लेकर एक बार फिर भारतीयों के निशाने में है। इस बार Google ने टॉप 10 क्रिमिनल की सूची में पीएम नरेंद्र मोदी को दिखाकर आफत मोल लिया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गूगल पर आपराधिक मामला चलाने की याचिका को स्वीकार कर लिया है। इसके अलावा कंपनी को नोटिस भी भेज दिया गया है। अब इस मामले की सुनवाई 31 अगस्त को होगी।
इलाहाबाद हाईकोर्ट में वकील सुशील मिश्रा ने एक याचिका दायर की है कि जब कोई भी गूगल पर जाकर टॉप 10 क्रिमिनल सर्च करता है तो पीएम मोदी की तस्वीर सामने आती है।
यह अत्यंत आपत्तिजनक है और गूगल के खिलाफ आपराधिक मामला चलाने की मांग की है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका को मंजूर करते हुए गूगल, कंपनी के सीईओ और इंडिया हेड के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया।
याचिकाकर्ता का ये भी आरोप है कि जब उसने इस आपत्ति के बारे में अवगत कराते हुए गूगल से मोदी की तस्वीर हटाने के लिए कहा तो इस पर भी कंपनी ने कोई कदम नहीं उठाया। गौरतलब हो कि गूगल पहले ही पूरी दुनिया में आपत्तिजनक सर्च रिजल्ट पेश करने को लेकर विवादों में और न्यायिक मामलों उलझा है।