उत्तर प्रदेश के बरेली के कैंट के गांव भोलापुर ¨हडौलिया में भैंस चोरी करने के आरोप में चार चोरों में से ग्रामीणों ने एक चोर को घेरकर मौत के घाट उतार दिया तबकि तीन अन्य फरार हो गये.
पकड़ में आने के बाद भीड़ ने उसे जमकर पीटा और पुलिस के सुपुर्द कर दिया. चोर की हालत चिंताजनक देखकर पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां कुछ देर इलाज के बाद उसकी मौत हो गयी.
ग्रामीणों की पिटाई के बाद दम तोड़ने वाला युवक कैंट के ठिरिया निजावत खान निवासी शाहरुख खान दुबई में जरी का काम करता था. एक महीने पहले ही वह घर लौटा था.