हर दिन बढ़ती महंगाई से आम जनता ट्रस्ट है। हर खरीदारी के समय जेबखर्च कम पद जाता है और हर दिन किसी न किसी ज़रूरी सामान की कीमत में वृद्धि देखने को मिलती है।
अमूल और मदर डेयरी ने दूध के दामों में प्रति लीटर दो रुपये की बढ़ोतरी की है। गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन द्वारा दूध के बढे दाम बुधवार यानि 17 अगस्त से लागू होंगे।
अमूल और मदर डेयरी का दूध 2 रुपये महंगा हुआ, कल से लागू होंगी नई कीमतेंhttps://t.co/p7FnueE42K pic.twitter.com/GlFtA5pdBU
— BBC News Hindi (@BBCHindi) August 16, 2022
फेडरेशन द्वारा बढ़ी हुई कीमतों की मार एक बार फिर से आम आदमी की जेब को झेलनी होगी। के बाद से अब अमूल के हर लीटर पर ग्राहकों को 2 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। दूध की बढ़ी हुई कीमतें 17 अगस्त 2022 से पूरे देश में लागू हो जाएंगी।