मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिन बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड सहित उत्तर पश्चिम भारत के हिस्सों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश के आसपास चक्रवाती परिसंचरण के चलते कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक़ 17 सितंबर तक विभिन्न भागों में भारी बारिश होने के आसार हैं।
उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में आज और कल भारी वर्षा होने की संभावना है। इन दोनों राज्यों में 17 सितंबर को भी हल्की से माध्यम वर्षा के रुझान हैं। उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश में भी आज और कल माध्यम से तेज़ बारिश के आसार हैं।
आईएमडी के मुताबिक़ हरियाणा और पूर्वी राजस्थान में भी आज हल्की बारिश की संभावना है। सौराष्ट्र तथा कच्छ में आज बारिश की संभावना जताई गई है। हिमाचल प्रदेश में आने वाले दो दिनों में यानी 16 और 17 सिंतबर को बारिश की चेतावनी दी गई है।