अमीर नगर खीरी छेत्र में सामरा हॉस्पिटल एवं बलरामपुर कुंभी चीनी मिल द्वारा एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्धघाटन अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी श्रेष्ट ठाकुर डॉक्टर समर अब्बास लखनऊ एवं मिल प्रबंधक श्री एमके अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित करके किया .
एक दिवसीय चिकित्सा शिविर में 700 मरीजों ने पंजीकरण कराया शिविर में लगभग 200 मरीज को महिला रोग विशेषज्ञ ने देखा 150 मरीजों को दंत चिकित्सक, 100 मरीजों को आँख के चिकित्सकों ने देखा और दवाएं व चश्मा वितरित किया गया.
शिविर में मुख्य रूप से सामरा हॉस्पिटल लखनऊ के डॉक्टर सुभान डॉक्टर समर अब्बास ,डॉक्टर अल्हाम,डॉक्टर मेहंदी हसन,डॉक्टर मारूफ और डॉक्टर नीरज ने अपना पूर्ण समय दिया मरीज़ों को उचित परामर्श एवं दवाई दी.सामरा के सहयोगी स्टाफ जिसमें श्री अली हैदर , शहाबुद्दीन ,मेहदी ,ममता संगीता, प्रीति, प्रियंका अविनाश ,बाबू मौजूद रहने के साथ-साथ आवश्यकतानुसार मरीजों के खून के नमूने जांच के लिए भी लिए गए