लखनऊ। उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कांशीराम की पुण्यतिथि पर लखनऊ में एक रैली आयोजित कर अपना शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए केन्द्र की मोदी सरकार और राज्य की अखिलेश यादव सरकार को निशाने पर लिया। मायावती ने आरोप लगाया कि केन्द्र की मोदी सरकार ने गरीबों के लिए कई घोषणाएं कीं लेकिन एक भी वादे पूरे नहीं किए।उन्होंने कहा कि केन्द्र ने 4 नए राज्य बनाने की घोषणा पर भी कोई ठोस काम नहीं किया। मायावती ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी न तो 100 दिन में काला धन वापस ला सके और न ही सस्ते अनाज और 24 घंटे बिजली देने का अपना वादा पूरा कर सके। उन्होंने केन्द्र की भाजपा सरकार को पूंजीपतियों के लिए कार्य करनेवाली और शोषण करनेवाली सरकार करार दिया। mayawati
मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए मायावती ने कहा कि जो व्यक्ति विदेशों में घूम रहा है उसे ढाई साल बाद सीमा सुरक्षित करने का ख्याल आया है। बीएसपी सुप्रीमो ने केन्द्र सरकार पर आरएसएस के एजेंडे के तहत काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरका देश से आरक्षण खत्म करना चाहती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी शासित राज्यों में दलितों-पिछड़ों का शोषण हो रहा है। पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट होने का आह्वान करते हुए मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश चुनावों में बीएसपी को सत्ता में वापसी करना ही कांशीराम को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
मायावती ने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था चरमराई हुई है। उन्होंने कहा कि यूपी में बीएसपी की सरकार बहुत जरुरी हो गई है क्योंकि यूपी में गुंडों, अपराधियों का राज कायम है। माया ने आरोप लगाया कि सपा सरकार में गुंडाराज चरम सीमा पर है। उन्होंने कहा कि यूपी का हाल ऐसा हो गया है कि यहां पहले से ही राष्ट्रपति शासन लागू हो जाना चाहिए था। उन्होंने अखिलेश के विकास के दावों पर चुटकी लेते हुए कहा कि राज्य के अधिकतर राजमार्गों का निर्माण कार्य रुका हुआ है। माया ने कहा कि बीजेपी, कांग्रेस, सपा सत्ता में आने को हर हथकंडा अपना रहे हैं लेकिन वो कामयाब नहीं होंगे। mayawati
मायावती का सपा पर निशाना
– यूपी में गुंडों, अपराधियों का राज, जंगलराज कायम, सपा सरकार में गुंडाराज चरम सीमा पर है।
– मुजफ्फरनगर, दादरी, मथुराकांड इसी के परिणाम है,जनता का करोड़ों, अरबों रुपया मीडिया में खर्च किया जा रहा है।
– सपा सरकार सिर्फ शिलान्यास कर रही। सपा सरकार का कार्यकाल निराशाजनक है।
-सपा सरकार जातिवाद की राजनीति कर रही है।
– बीएसपी सरकार में मेट्रो, एक्सप्रेस-वे योजना शुरू हुई थी।बीएसपी की जनहित की योजनाओं का सपा ने नाम बदला।
बीजेपी को सुनाई खरी खोटी
– देश के कालेधन को सफेद करवा रहे हैं पीएम मोदी। धन्ना सेठों को मदद दे रही बीजेपी सरकार,धन्नासेठों का करोड़ों का कर्ज बीजेपी ने माफ कराया।
– बीजेपी RSS के एजेंडे पर साम्प्रदायिकता को मजबूत कर रही है।
– दिल्ली की कानून-व्यवस्था बीजेपी सरकार ठीक नहीं कर पा रही है।
– बीजेपी सरकार में मुस्लिमों को शक की निगाह से देखा जा रहा,बीजेपी विकास की हवाई बातें करती रहती है।
– गोरक्षा के नाम पर दलितों का उत्पीड़न हो रहा है। गुजरात, हरियाणा, एमपी समेत बीजेपी सरकारों में उत्पीड़न हो रहा है।
– ढाई साल में PM ने एक चौथाई वादे पूरे नहीं किए। BJP सरकार में अल्पसंख्यकों का शोषण।
– जामिया,AMU से अल्पसंख्यक संस्थान दर्जा छिना।
– कांग्रेस की तरह बीजेपी भी दलितों के घर खाना खा रहे,दलितों को लुभाने के लिए अम्बेडकर का बखान कर रहे
– प्राइवेट सेक्टर मे आरक्षण की कोई व्यवस्था नहीं है,दलितों का बीजेपी सरकार में शोषण हो रहा है,रोहित बेमुला कांड इसका उदाहरण है
– आरक्षण को खत्म करने में लगी है,प्रमोशन में आरक्षण को निष्प्रभावी बनाया हुआ है
– गरीब और बेरोजगारों को बीजेपी सरकार से लाभ नहीं,बीजेपी CBI का इस्तेमाल विरोधियों को दबाने के लिए कर रही
कांग्रेस को भी कोसा
– कांग्रेस के बहकावे में किसान और जनता नहीं आएगी,बीजेपी, कांग्रेस, सपा का शासनकाल खराब ही रहा है
– कांग्रेस का किसानों से किया जा रहा वादा झूठा,कांग्रेस का किसानों का कर्ज माफ करने का वादा झूठा
– अपनी सरकार में कांग्रेस ने क्यों नहीं दिया था आरक्षण,दिल्ली की गंदगी के लिए UP, बिहार के लोगों को जिम्मेदार बताया था
– यूपी में काफी पहले, केंद्र में 2014 में सत्ता से बाहर गई,सवर्ण को 10 फीसदी आरक्षण का कांग्रेस का वादा झूठा
– कांग्रेस ने देश में सबसे ज्यादा 37 वर्षों तक राज किया,कांग्रेस गलत नीतियों के कारण सत्ता से बाहर हुई
# mayawati # mayawati Lucknow