इस वर्ष रिलीज होने वाली संजय लीला भंसाली की सीरीज ‘हीरामंडी’ में मनीषा कोइराला की अदाकारी ने दर्शकों के साथ आलोचकों का भी मन मोह लिया। अब मनीषा ‘हीरामंडी-2’ में काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हैं।
मनीषा ने इस सिरीज़ को खास बताते हुए हाल ही में एक इंटरव्यू में ‘हीरामंडी-2’ और अपने आगे के करियर को लेकर बात की। मनीषा कोइराला ने अपने अभिनय करियर में कई हिट और बेहतरीन फिल्में दीं हैं।
कैंसर की चपेट में आने के बाद जब मनीषा ने बीमारी पर जीत हासिल की तभी फिल्मों में भी उन्होंने अपनी सक्रियता दिखाई। इस तरह से उन्होंने जिंदगी के अलावा फिल्मों में भी नई पारी की शुरुआत करते हुए चुनौती भरे किरदार निभाने शुरू किए।
‘हीरामंडी-2’ के बारे में मनीषा का कहना है कि यह मेरे लिए लाइफ टाइम प्रोजेक्ट है। बताते चलें कि अभी संजय लीला भंसाली फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में व्यस्त हैं, इसके बाद ही वह ‘हीरामंडी-2’ पर काम करेंगे।
हालाँकि मनीषा इस सीरीज के दूसरे पार्ट में काम करने का लेकर काफी उत्साहित हैं। मगर अभी उन्हें ही नहीं पता कि इस पर काम कब शुरू होगा।
इंटरव्यू में मनीषा कहती हैं कि कैंसर से ठीक होने के बाद मैं अपने जीवन का आनंद ले रही हूं वह बेहतरीन किरदार निभाने और अच्छे निर्देशकों के साथ काम करने को लेकर भी काफी उत्साहित हैं। ऐसे में नए आयाम की तलाश के साथ वह चुनौती भरे रोल स्वीकार करना चाहती हैं।
बताते चलें कि मनीषा कोइराला ने 28 साल बाद संजय लीला भंसाली के साथ काम किया है। इससे पहले उन्होंने 1996 में सलमान खान के साथ फिल्म निर्माता की पहली निर्देशित फिल्म ‘खामोशी’ में काम किया था।