पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सिर में गंभीर चोट लगने के बाद अस्पताल में भर्ती हैं। इस संबंध में टीएमसी ने जानकारी दी है कि उनकी अध्यक्ष को बड़ी चोट लगी है।
घटना के बाद उन्हें कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज हो रहा है।
घटना के बारे में तृणमूल कांग्रेस की ओर सोशल मीडिया साइट एक्स पर तस्वीरें जारी की गई है। टीएमसी ने बताया कि उनकी अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को बड़ी चोट लगी है।
https://twitter.com/AITCofficial/status/1768286010264502610
तस्वीर में ममता के सिर में गहरी चोट नज़र आ रही है। उनके माथे से खून भी निकल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ यह हादसा उस समय हुआ जब ममता बनर्जी एक चुनावी सभा से वापस लौट रही थीं।
ममता बनर्जी को चोट कैसे लगी, अभी तक इसका खुलासा नहीं हुआ है। टीएमसी ने भी अपने ट्वीट में ये जानकारी नहीं दी है। इस बीच एक खबर ये भी सुनने में आई है कि ट्रेड मिल पर चलने के दौरान यह हादसा हुआ है।
अस्पताल में उनके इलाज के लिए विशेष टीम का गठन कर दिया गया है। ये जानकारी भी दी गई है कि जल्दी ही उनके स्वास्थ्य को लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी किया जाएगा।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र अपनी साख के प्रति सचेत ममता बनर्जी पिछले कई दिनों से चुनावी रैलियां और जनसभाएं कर रही थीं।