नयी दिल्ली। लोकसभा में नोटबंदी पर विपक्षी सदस्यों की ओर से नियम 56 के तहत चर्चा कराने की मांग को लेकर भारी हंगामा करने के कारण सदन आज लगातार दूसरे दिन भी नहीं चल पायी तथा एक बार के स्थगन के बाद कार्यवाही दिन भर के लिये स्थगित कर दी गयी। Lok Sabha adjourned
सुबह 11 बजे लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन की कार्यवाही शुरू करते हुए आवश्यक दस्तावेज पटल पर जैसे ही रखे तो सदन में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने अध्यक्ष से कामरोकाे प्रस्ताव के तहत नोटबंदी पर चर्चा कराने की मांग की।
खड़गे ने कहा कि नोटबंदी के फैसले से मजदूरों और गरीबों को बहुत तकलीफ पहुंच रही है। ऐसे में पूरा सदन इस मसले पर चर्चा चाहता है। इसी दौरान अन्य विपक्षी सदस्य भी उनके साथ खड़े हो गए और उनकी मांग का समर्थन किया। अध्यक्ष द्वारा खड़गे के कामरोको प्रस्ताव को नामंजूर कर दिए जाने से विपक्षी सदस्य आसन के समीप पहुंच गए और मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरु कर दी।
इस बीच संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने विपक्षी सदस्यों को शांत करने की कोशिश करते हुए कहा कि सरकार नियम 193 के तहत नोटबंदी पर चर्चा के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के फैसले में सारा देश प्रधानमंत्री मोदी के साथ है।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और कालेधन की इस लड़ाई में सभी प्रधानमंत्री के साथ खड़े हैं। विपक्षी सदस्यों अंनतकुमार को अनसुना किया और हंगामा करते रहे। सुमित्रा महाजन ने सदस्यों से शांति बनाए रखने की अपील की लेकिन इसका कोई असर नहीं होता देख उन्होंने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी ।
www.naqeebnews.com