नयी दिल्ली 27 जुलाई : पेगासस जासूसी कांड, किसानों की समस्याओं, महंगाई आदि मुद्दों को लेकर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण लोकसभा में आज प्रश्नकाल नहीं चल पाया और सदन की कार्यवाही दो बार के स्थगन के बाद तीसरी बार 12:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
सदन की कार्यवाही 12 बजे शुरू होने के बाद पीठासीन अधिकारी राजेन्द्र अग्रवाल ने हंगामे के बीच ही विभिन्न मंत्रालयों और संसदीय समितियों के कामकाज से जुड़े जरूरी दस्तावेज सदन पटल पर रखवाये।
श्री अग्रवाल ने हंगामा कर रहे सदस्यों से अपनी सीट पर जाने का आग्रह किया लेकिन विपक्षी दलों के सदस्य लगातार सदन की कार्यवाही में रुकावट पैदा करने की कोशिश करते रहे। उन्होंने कहा कृपया सदन में शांति बनाए रखें। वह सदन में हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार हैं।
प्रश्नकाल शुरू होते हुए कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, वामदलों, आम आदमी पार्टी, शिरोमणि अकाली दल के सदस्यों ने आसन के इर्दगिर्द जमा हो कर पेगासस जासूसी कांड, किसानों की समस्याओं, महंगाई आदि मुद्दों को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने हाथों में प्लेकार्ड भी उठाये हुए थे।
हंगामा कर रहे सदस्यों पर पीठासीन अधिकारी की अपील का कोई असर नहीं हुआ लिहाजा शोर शराबा बढ़ता देख उन्होंने सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया।
इससे पहले 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने अध्यक्ष ओम बिरला ने मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति अनिरुद्ध जगन्नाथ और जाम्बिया के पूर्व राष्ट्रपति केनेथ डेविड कौंडा के निधन की सूचना दी और सदन ने दो मिनट मौन खड़े होकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी और देश की ओर से उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
इसके बाद प्रश्नकाल शुरू होते हुए कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, वामदलों, आम आदमी पार्टी, शिरोमणि अकाली दल के सदस्यों ने आसन के इर्दगिर्द जमा हो कर पेगासस जासूसी कांड, किसानों की समस्याओं, महंगाई आदि मुद्दों को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने हाथों में प्लेकार्ड भी उठाये हुए थे।
अध्यक्ष ने सदस्यों ने कहा कि यदि वे कोई मुद्दा उठाना चाहते हैं, बात रखना या वेदना व्यक्त करना चाहते हैं, तो वह पर्याप्त समय देने के लिए तैयार हैं। किसी को कोई व्यक्तिगत दिक्कत है, तो वह उनसे व्यक्तिगत रूप से मिल कर बात कर सकता है। लेकिन सदन चलना चाहिए। उन्होंने सदस्यों ने अपना स्थान ग्रहण करने का आग्रह किया।
इसके बाद प्रश्नकाल आरंभ हो गया लेकिन नारेबाजी चलती रही। किसानों से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह ताेमर ने भी कहा कि विपक्ष को यदि वाकई में किसानों की चिंता है और उनकी तकलीफों का दर्द है तो वे सवाल पूछें। आज की कार्यसूची में किसानों से जुड़े 15 सवाल सूचीबद्ध हैं और सरकार जवाब देने को तैयार है। पर विपक्ष के आचरण से सदन की गरिमा नष्ट हो रही है, किसानों का नुकसान हो रहा है और विपक्ष का चरित्र उजागर हो रहा है।
अध्यक्ष श्री बिरला ने सदस्यों से अपने स्थान पर जाने की पुन: अपील की लेकिन कोई असर नहीं होने पर करीब 11 बज कर 25 मिनट पर सदन की कार्यवाही 1145 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
पौने बारह बजे सदन के समवेत होने पर पीठासीन सभापति राजेन्द्र अग्रवाल ने प्रश्नकाल दोबारा शुरू किया लेकिन विपक्षी सदस्यों का हंगामा जारी रहा। करीब दो मिनट तक यही स्थिति रहने पर श्री अग्रवाल ने कार्यवाही को 12 बजे तक स्थगित करने की घोषणा कर दी।