लखनऊ में आज सुबह सूरज निकलने से पहले बादलों ने डेरा जमाया और करीब डेढ़ घंटे की तेज बारिश ने माहौल को खुशनुमा बना दिया।
लखनऊ में तेज़ बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव की समस्या सामने आई है। इससे पहले मौसम विभाग की ओर से बुधवार को प्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया जा चुका था। सूबे के 9 जिलों में हल्की बारिश का अनुमान लगाया गया था।
जुलाई के पहले पखवारे में औसत से अच्छी बारिश हुई जबकि दूसरा पखवारा सूखा बीता। जिस समय देश के अधिकांश हिस्सों में बारिश से हाहाकार था उस समय उत्तर प्रदेश में ज़बरदस्त उमस वाले दिन गुज़रे। इस बीच प्रदेश में अधिकतम तापमान 35 डिग्री के आसपास बना रहा मगर उमस के कारण गर्मी के ये दिन बेहद सख्त गुज़रे।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आखिरकार बुधवार की सुबह झमाझम बारिश हुई#UttarPradesh #WeatherUpdatehttps://t.co/z4gv0OGtik
— News18 Uttar Pradesh (@News18UP) August 2, 2023
बीते दिन की बात करें तो सबसे ज्यादा 47 मिमी बारिश हमीरपुर में हुई है। जिन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है उनमे हमीरपुर के अलावा जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, जौनपुर, संतकबीर नगर, मिर्जापुर, सोनभद्र, वाराणसी, चंदौली और गाजीपुर शामिल हैं।
लखनऊ और उन्नाव को लेकर मौसम विभाग का ख्याल है कि यहाँ हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा हलकी और मध्य बारिश की संभावना फिरोजाबाद, आगरा, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात और कानपुर नगर में भी जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार अगस्त और सितंबर के महीने में सामान्य बारिश होने का अनुमान है। उत्तर प्रदेश में अगस्त का पहले सप्ताह में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। विभाग का कहना है कि कई जिलों में अलर्ट के बावजूद बारिश नहीं होने का कारण इन जिलों में हवाओं के चलते कम दबाव का क्षेत्र नहीं बन पाने के कारण ऐसा हो रहा है। यहाँ चलने वाली चक्रवाती हवाओं की वजह से ये हालात बने हैं। मानसून ट्रफ का पश्चिमी छोर हिमालय और पूर्वी की तलहटी के करीब चलते हुए पूर्वी छोर दरभंगा, देवघर और कैनिंग से होकर गुजर रहा है।