मुजफ्फरनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकी बुरहान वानी के एंकाउंटर के बाद से बिगड़े हालात पर अब खाप पंचायतें भी चिंतित होने लगी हैं। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बालियान खाप के मुखिया नरेश टिकैत का कहना है कि एक आतंकी के मारे जाने से घाटी में इतना सब हो रहा है। उन्होंने कहा कि उलटे सीधे काम करने वाले तो मारे ही जाएंगे।
उन्होंने कहा कि बुरहान के मरने के बाद से कश्मीर जल रहा है। इस स्थिति में सभी दंगाईयों से सख्ती से निपटने की जरूरत है। राष्ट्र के नाम पर किसी से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। आतंकियों को मुंह तोड़ जवाब दिया जाना चाहिए। कश्मीर में अलगाववादी ताकतें देश के लिए खतरा बनती जा रही हैं। सरकार को इस बारे में कठोर कदम उठाने चाहिए।
टिकैत ने कहा कि अगर केंद्र सरकार के पास सैनिकों की कमी हो तो हमे बताए। हम बिना तनख्वाह के सैनिक कश्मीर भेजेंगे जोकि देश पर कुर्बान होने को तैयार हैं। हमारे सैनिकों में देश के लिए मर मिटने का जज्बा है, उन्हें तनख्वाह नहीं चाहिए वह देशहित में हंसते हंसते शहीद हो जाएंगे लेकिन देश पर आंच नहीं आने देंगे।