पणजी : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल अब चुनाव आयोग से नाराज हो गए हैं। नाराजगी इस कदर कि उन्होंने आयोग के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाने तक का ऐलान कर दिया है। kejriwal
दरअसल केजरीवाल ने एक चुनावी सभा में लोगों से दूसरी पार्टियों द्वारा ऑफर किए गए पैसे ले लेने लेकिन वोट उनके प्रत्याशी को देने की अपील की थी। आयोग ने उनके इस बयान पर उन्हें कड़ी चेतावनी जारी की। इसी से केजरीवाल भड़क गए।
आयोग से मिली चेतावनी के बाद केजरीवाल ने ट्वीट के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की।
उन्होंने लिखा कि चुनाव आयोग का मेरे खिलाफ दिया गया आदेश पूरी तरह से गलत है।
निचली अदालत इस मामले में मेरे पक्ष में फैसला सुना चुकी है। आयोग ने कोर्ट का आदेश अनदेखा किया। मैं आयोग के फैसले को कोर्ट में चुनौती दूंगा।
गौरतलब है कि गोवा में एक चुनावी रैली के दौरान केजरीवाल ने लोगों से कहा था कि कांग्रेस और बीजेपी के लोग उन्हें पैसे देने आएंगे।
महंगाई को ध्यान में रखते हुए लोगों को उनसे पांच हजार की जगह 10 हजार रुपये मांगने चाहिए, वह भी नए नोटों में। लोग दूसरी पार्टियों द्वारा ऑफर किए गए पैसे ले लें लेकिन वोट आम आदमी पार्टी को ही दें।
केजरीवाल के इस बयान को आयोग ने सही नहीं माना और उन्हें भाषणों के दौरान संयम बरतने की चेतावनी दी। आयोग ने कहा कि आप यह भी ध्यान रखें कि अगर भविष्य में चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन होता है तो आयोग इलेक्शन सिंबल्स (रिजर्वेशन ऐंड अलॉटमेंट) ऑर्डर ऐक्ट के पैरा 16 के तहत आपके और आपकी पार्टी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा।
गौरतलब है कि पैरा-16 के तहत चुनाव आयोग को आचार संहिता के उल्लंघन की दशा में किसी पार्टी की मान्यता को खत्म या निलंबित करने का अधिकार है। इसी से केजरीवाल भड़के हुए हैं।