अमरीका के आगामी राष्ट्रपति पद की दौड़ में इस देश के पूर्व विदेशमंत्री भाग लेने के लिए तैयार हैं।
अमरीका के पूर्व विदेशमंत्री जाॅन केरी ने कहा है कि सन 2020 के आगामी राष्ट्रपति चुनाव में भाग लेने के लिए वे परिस्थितियों की समीक्षा कर रहे हैं।
जाॅन केरी ने फ़िलिस्तीन की स्वशासित सरकार के प्रमुख महमूद अब्बास के साथ वार्ता में कहा है कि अगले चुनाव में वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के विजयी होने की संभावना बहुत कम है। उन्होंने महमूद अब्बास से कहा है कि वे ट्रम्प की मांगों के सामने डटे रहें। ज्ञात रहे कि जाॅन केरी सन 2012 से 2016 तक ओबामा सरकार के काल में अमरीका के विदेशमंत्री रहे हैं।