दुनिया के सबसे अमीर लोगों में गिने जाने वाले जेफ बेजोस ने मशहूर अमेरिकी पत्रकार लोरेन सांचेज से सगाई कर ली है।
अमेज़न के 59 वर्षीय सह-संस्थापक ने 53 वर्षीय लोरेन सांचेज की सगाई की खबरे वायरल हो रही हैं। गौरतलब है जेफ बेजोस की पूर्व पत्नी ने भी अपने दूसरे पति से तलाक ले लिया
बेजोस और लोरेन को पिछले कुछ सालों में कई मौकों पर साथ देखा गया है। इस जोड़े ने जनवरी 2019 में अपने रिश्ते की घोषणा की, उस समय बेजोस ने 25 साल के अपने जीवनसाथी को तलाक दे दिया। वहीं लोरेन ने भी अपनी 13 साल की शादी को खत्म करने के बाद ये फैसला किया।
Amazon के फाउंडर जेफ बेजोस ने गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज से की सगाई, जल्द कर सकते हैं शादी: रिपोर्ट#AmazonFounder #JeffBezos #LaurenSanchezhttps://t.co/FxTjZR3nao
— Dainik Jagran (@JagranNews) May 23, 2023
अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस अपनी रईसी के चलते हमेशा सुर्ख़ियों में रहते हैं। उन्होंने नया सुपरयॉट खरीदा है। बीते दिनों बेजोस अपनी गर्लफ्रेंड के साथ इस तीन मंजिला यॉट पर नज़र आये थे। ‘कोरू’ नाम के यॉट की कीमत लगभग 500 मिलियन डॉलर ये भारतीय लागत में 4 हजार करोड़ के करीब होगी। इसे दुनिया का सबसे ऊंचा यॉट माना गया है। इसमें तीन विशाल 229-फुट के मास्ट्स यानी खंबे लगे हैं।
अमेजन के मालिक ने खरीदा दुनिया का सबसे ऊंचा यॉट: कीमत 4000 करोड़ रुपए से ज्यादा, यॉट के फ्रंट में जेफ बेजोस की गर्लफ्रेंड की मूर्ति#Amazon #JeffBezos https://t.co/OZvYjgB5aA pic.twitter.com/a5xIkroAsD
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) May 23, 2023
इस यॉट में पूल, बार और लॉन्ज के अलावा हॉट टब है। ये यॉसेल पावर यानी हवा से चल सकता है। पिछले सप्ताह याट मैलोरका के करीब मेडिटेरियन सी में नज़र आया था। हर यॉट की तरह इसमें भी सपोर्ट वेसल है। इस सपोर्ट वेसल का नाम एबिओना है जिसमें हेलिकॉप्टर डेक से लेकर डाइविंग डेक तक मौजूद हैं।
जेफ बेजोस और लोरेन सांचेज को पिछले सप्ताह इसी यॉट पर स्पॉट किया गया था। दोनों अपने प्रिवेट जेट से बेलियेटिक आयरलैंड पहुंचे थे और फिर कोरू यॉट तक का सफर इन दोनों ने हेलीकॉप्टर से किया था।