जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) को विशेषाधिकार देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म करने और इसे दो हिस्से में विभाजित कर केन्द्र शासित प्रदेश बनाने के सरकार के फैसले के बाद घाटी में अब स्थिति धीरे-धीरे सामान
शुक्रवार को घाटी के स्थानीय मस्जिदों में जुम्मे की नमाज के लिए कर्फ्यू में ढील दी गई। हालांकि, श्रीनगर के ऐतिहासिक जामा मस्जिद में लोगों को इकट्ठा नहीं होने दिया।
इस बीच स्थिति सामान्य होते देख जम्मू से शुक्रवार की शाम को धारा 144 हटा दी गई। जम्मू जिले के डिप्टी मजिस्ट्रेट सुषमा चौहान ने कहा- धारा 144 (चार से अधिक लोगों के एक साथ आने पर रोक) के आदेश को जम्मू म्यूनिसिपल से वापस लिया गया है। सभी स्कूल-कॉलेजों को कल (शनिवार) से खोलने का आदेश दिया गया है
घाटी में स्थिति नियंत्रण में उधर, कश्मीर घाटी में स्थिति नियंत्रण में बनी हुई है। सीआरपीएएफ के डीजी राजीव राय भटनागर ने श्रीनगर में सीआरपीएफ की तैनाती को लेकर स्थिति की समीक्षा की।