फिल्म में दो एक्ट्रेस या दो एक्टर ने कई बार साथ काम किया है और फैन्स को कई यादगार फिल्में भी दी हैं। ऐसी यादगार मल्टी स्टारर फिल्मों में सबसे ऊपर है ‘अंदाज अपना अपना’। इस फिल्म में आमिर खान और सलमान खान की कैमिस्ट्री का जादू आज भी कायम है। फिल्मकार को भी ऐसी मल्टी स्टारर फिल्में बनाना पसंद है और हो भी क्यों न ऐसी फिल्में खूब मुनाफा कमाती हैं। ‘गोलमाल’, ‘हाउसफुल’ जैसी मल्टी स्टारर फिल्में काफी लोग पसंद करते हैं। ऐसी भी कई जोड़ियां हैं जिनका एक साथ काम करना मुश्किल है लेकिन इन्हें फैन्स एक साथ जरूर देखना चाहेंगे हैं।
ये हैं ऐसी पांच दिलचस्प जोड़ियां
- कमल हासन और रजनीकांत
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत और कमल हासन इस लिस्ट में सबसे ऊपर आते हैं। इन दोनों की फैन फॉलोइंग भी जबर्दस्त है। फैन्स भी ऐसे जो इनके लिये अपनी जान भी दे दें। अगर इन दोनों सुपरस्टार की जोड़ी एक साथ पर्दे पर दिखे तो सोचिये क्या आलम होगा। हालांकि ये दोनों कई तमिल फिल्में साथ में कर चुके हैं लेकिन बॉलीवुड फैन्स भी इन्हें एक साथ हिन्दी फिल्म में जरूर देखना चाहेंगे। कमल और रजनी अपने जमाने के टक्कर के एक्टर रहे हैं। दोनों ने साथ में हिन्दी फिल्म ‘गिरफ्तार’ भी की लेकिन फिल्म के एक भी फ्रेम में साथ में नहीं दिखे।
- शाहरुख खान और आमिर खान
ऐसा एक भी फिल्मकार नहीं हुआ जो बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और मिस्टर परफैक्टनिस्ट आमिर खान को एक साथ पर्दे पर ला पाया हो। दोनों सुपरस्टार्स ने अपना करियर एक साथ शुरू किया और सफलता हासिल की। लेकिन अपने सफल करियर में दोनों को आज तक एक भी फिल्म में साथ काम करने का मौका नहीं मिला। जहां शाहरुख खान बॉलीवुड के सुपरस्टार बने वहीं आमिर सिर्फ एक अभिनेता के तौर पर जाना जाना चाहते हैं।
- दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ
बॉलीवुड में कैट फाइट का किस्सा बहुत कॉमन है लेकिन कुछ ऐसी भी एक्ट्रेस हैं जिनके बीच खुल्लम-खुल्ला भले ही कैट फाइट ना हुई हो लेकिन पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में वो एक-दूसरे को देखना बिल्कुल पसंद नहीं करती हों। ऐसा ही कुछ दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ के साथ भी है। इन सब के बावजूद इन दो एक्ट्रेस को एक फ्रेम में देखना मजेदार होगा। ऐसा माना जाता है कि कैटरीना को भी ‘बचना ए हसीना’ का हिस्सा होना था लेकिन किसी वजह से उनका किरदार कहानी से हटा दिया गया।
- रणबीर कपूर और रणवीर सिंह
रणबीर कपूर और रणवीर सिंह आज बॉलीवुड के आइकॉनिक एक्टर्स हैं। दोनों ने ही कम समय में सफलता का स्वाद चखा। एक तरफ रणबीर कपूर फिल्म ‘बर्फी’ से अपनी एक्टिंग स्किल्स साबित कर चुके हैं वहीं रणवीर सिंह भी ‘लुटेरा’ और ‘रामलीला’ से अपना गजब का टैलेंट दिखा चुके हैं। इनकी प्यारी सी पर्सनैलिटी, क्यूट लुक्स और एक्टिंग स्किल्स के अलावा एक और चीज दोनों में कॉमन है, जी हां आपने सही सोचा, वो हैं दीपिका पादुकोण। जहां रणबीर ने दीपिका को कुछ समय के लिये डेट किया था वहीं रणवीर और दीपिका का रिश्ता हर दिन मजबूत होता दिख रहा है। रणवीर और रणबीर को साथ में लाना एक बड़ी उपब्धि हो सकती है।
- शाहरुख खान और अजय देवगन
शाहरुख खान और अजय देवगन को किसी फिल्म में साथ देखना एक असंभव लगता है। इसके बावजूद कि शाहरुख और काजोल सिर्फ अच्छे दोस्त ही नहीं बल्कि साथ में बॉलीवुड की सुपरहिट जोड़ी भी हैं, शाहरुख और अजय के बीच बिल्कुल दोस्ती नहीं है। इनका झगड़ा कई साल पुराना है। 2012 में जब दोनों की फिल्म जब तक हैं जान और सन ऑफ सरदार एक ही दिन रिलीज हुई थी। फिर और बढ़ गया जब अजय के बेस्टफ्रेंड रोहित शेट्टी ने अजय की जगह ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के लिये शाहरुख को साइन किया। चेन्नई एक्सप्रेस ब्लॉकबस्टर साबित हुई। हालांकि एक फिल्म में शाहरुख और अजय साथ काम कर चुके हैं…और वो है ‘काल’ जहां अजय एक्टर थे और शाहरुख खान प्रोड्यूसर।