फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी ने अपनी लोकप्रिय फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ के बारे में अहम जानकारी दी है।
अभिनेता संजय दत्त की 2003 की फिल्म मुन्ना भाई एमबीबी ने अपनी अनूठी कहानी और और प्रस्तुतु के ज़रिए भरपूर प्रशंसा हासिल की। मुन्ना भाई और सर्किट की जोड़ी को दर्शकों ने इतना पसंद किया कि फिल्म का अगला सीक्वल 2006 में “लगे रहो मुन्ना भाई” के रूप में सिनेमाघरों में राज कर चुका है।
इस कॉमेडी-रोमांस फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर पिछले साल से ही अटकलें चल रही थीं, अब आखिरकार फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी ने सिनेप्रेमियों को खुशखबरी सुना दी है।
हाल ही में मुंबई में एक इवेंट के दौरान राजकुमार हिरानी ने बताया कि वह किस तरह ‘मुन्ना भाई’ से जुड़े अगले प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।
फिल्म निर्माता ने कहा कि उनके पास मुन्ना भाई की पांच अधूरी स्क्रिप्ट हैं। वे हर स्क्रिप्ट पर छह महीने तक काम करते हैं लेकिन जब कहानी आगे नहीं बढ़ती तो बीच में ही रुक जाते हैं।
उन्होंने फैन्स को खुशखबरी दी कि मुन्नाभाई की अगली फिल्म पिछली फिल्मों से बेहतर होनी चाहिए, इसलिए अब हमारे पास एक अनोखा आइडिया है और हम इस पर काम कर रहे हैं।
गौरतलब है कि मुन्ना भाई सीरीज की पहली दो फिल्मों के बाद तीसरी फिल्म ‘मुन्ना भाई चले अमरीका’ बनाई जा रही थी, लेकिन संजय दत्त की सजा और जेल जाने के बाद यह प्रोजेक्ट रद्द कर दिया गया था।