इराक़ की सशस्त्र सेना के प्रवक्ता का कहना है कि देश की धरती के भीतर तुर्की के हमले का बग़दाद कड़ाई से जवाब देगा।
इराक़ की सशस्त्र सेना के प्रवक्ता जनरल यहिया रसूल ने अलमालूमा वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि देश के उत्तरी भाग पर तुर्की का हमला, भड़काऊ और अंतर्राष्ट्रीय क़ानूनों के विरुद्ध कार्यवाही है।उन्होंने बल दिया कि इराक़, तुर्की को अपनी धरती पर दोबारा हमला करने की अनुमति नहीं देगा।
तुर्की के रक्षामंत्रालय ने भी बुधवार को एक बयान में कहा था कि तुर्की के युद्धक विमानों ने उत्तरी इराक़ के हफ़्तानीन क्षेत्र में पीकेके के ठिकानों को निशाना बनाया था।
इराक़ पर तुर्की का आज का हमला ऐसी स्थिति में है कि तुर्की ने कुछ दिन पहले ही उत्तरी इराक़ में पीकेके के छापामारों के विरुद्ध Operation Eagle Claw शुरु किया है।
इसी बीच इराक़ के विदेशमंत्रालय ने बग़दाद में तुर्क राजदूत फ़ातेह येल्दीज़ को तलब करके हमलों पर आपत्ति जाताई थी।