राष्ट्रपति रूहानी ने बताया है कि देश के स्वास्थ मंत्रालय और नाॅलेज बेस्ड कंपनियां, कोरोना के उपचार में प्रभावी पांच दवाएं बनाने में सफल हो गई हैं।डाॅक्टर हसन रूहानी ने शनिवार को कोरोना की रोकथाम की राष्ट्रीय समिति की बैठक में कहा कि कोरोना के उपचार में प्रभावी दवाओं के संबंध में देश में बड़े अच्छे काम हुए हैं और अगले हफ़्तों में एक दवा बाज़ार में पेश कर दी जाएगी।
उन्होंने इसी तरह ईरान में कोरोना की वैक्सीन बनाए जाने की कोशिशों की तरफ़ इशारा करते हुए आशा जताई कि इस मामले में भी वैज्ञानिकों ने अच्छी उपलब्धियां हासिल की हैं।
ईरान के राष्ट्रपति डाॅक्टर हसन रूहानी ने एक बार फिर देश के मेडिकल विभाग की सराहना करते हुए कहा कि स्वास्थ्य के मोर्चे पर काम करने वाले लोगों की रक्षा, उनकी भावनाओं को बाक़ी रखना और उन्हें शांति प्रदान करना ज़रूरी है। ज्ञात रहे कि अंतिम आंकड़ों के अनुसार ईरान में कोरोना के मरीज़ों की कुल संख्या लगभग 2 लाख 70 तक पहुंच गई है जिनमें से 2 लाख 32 हज़ार से ज़्यादा का सफल उपचार किया जा चुका है।