नयी दिल्ली: मुंबई में शुरू होने वाली दस टीमों की इंडियन प्रीमियर लीग 26 मार्च से 29 मई तक चलेगी। टूर्नामेंट की शुरूआत में करीब 40 प्रतिशत दर्शकों को आने की अनुमति दी जायेगी। आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने संचालन परिषद की बैठक के बाद इस शेड्यूल की जानकारी दी।
आईपीएल सीज़न 15 में इस बार दो नयी टीमों लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटन्स को शामिल किया गया है। इस सीज़न में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और ब्रैबोर्न स्टेडियम के साथ नवी मुंबई के डीवाई पाटिल मैदान और पुणे के गाहुंजे स्टेडियम में 74 मैच खेले जायेंगे।
IPL 2022 venues confirmed: 55 matches spread over three stadiums, 15 more matches to be held in this cityhttps://t.co/bRLekAzQCp
— Sports Tak (@sports_tak) February 23, 2022
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ दर्शकों को महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार अनुमति दी जायेगी और शुरूआत में यह 40 प्रतिशत होगी। अगर कोविड-19 हालात काबू में रहते हैं और मामलों में कमी आती है तो टूर्नामेंट के अंत में दर्शकों की संख्या शत प्रतिशत की जा सकती है। संभावना है कि फाइनल की मेजबानी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी। शेड्यूल के अनुसार 55 मैच मुंबई में जबकि 15 मैच पुणे में खेले जायेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रत्येक टीम प्रत्येक स्टेडियमों में एक समान संख्या में मैच खेलेगी। मुंबई इंडियंस वानखेड़े स्टेडियम में चार मैच खेलेगी। हमें 12 ‘डबल हेडर’ (एक दिन में दो मैच) मैच देखने को मिलेंगे और फैसला किया गया कि 26 मार्च को शुरूआत के बाद रविवार से ‘डबल हेडर’ मैच होंगे।