बिहार के पटना में बीजेपी के मंत्री अश्विनी चौबे पर स्याही फेंकी गयी है, यह घटना उनके अस्पताल में मरीजों को देखने के दौरान घटी है
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे का पटना पहुंचने पर विरोध हुआ है, पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (PMCH) में पहुंचने पर अश्विनी चौबे पर एक युवक ने स्याही फेंकी और मौके से फरार हो गया।
अश्विनी चौबे पटना मेडिकल कॉलेज में डेंगू मरीजों का हालचाल लेने के लिए पहुंचे थे, जैसे ही अश्विनी चौबे अस्पताल पहुंचे तो एक युवक ने उनके ऊपर स्याही फेंगी और वहां से फरार हो गया।
इंडिया टीवी न्यूज़ डॉट कॉम के अनुसार, अश्विनी चौबे जब मीडिया से बात कर रहे थे तो उस समय नीले रंग की शर्ट पहने एक लड़का उनके सामने आया और स्याई फेंककर चला गया, अश्विनी चौबे ने घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जो लोग गंदी राजनीति करते हैं यह उनका काम है।