पूरे 31 साल के अंतराल के बाद भारतीय टीम ने केपटाउन टेस्ट में जीत हासिल की और दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले जा रहे दूसरे और अंतिम टेस्ट में सात विकेट से जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली।
भारतीय गेंदबाज बुमराह को प्लेयर ऑफ द सीरीज का जबकि मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला। इसी बीच आरोन फिंच ने बिग बैश लीग से संन्यास की घोषणा की।
तेज गेंदबाज जसप्रीत बमुराह ने 61 रन देकर 6 विकेट लिये। दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी महज़ 176 रन पर समाप्त हो गई। इसके साथ ही केपटाउन में दक्षिण अफ़्रीका को टेस्ट में हराने वाली पहली एशियाई टीम का ख़िताब भी भारत को मिला है।
खेल: बुमराह को मिला प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब, सिराज बने प्लेयर ऑफ द मैच और फिंच ने बीच टूर्नामेंट में की रिटायरमेंट की घोषणा#JaspritBumrah https://t.co/pInUIWnKdk
— Navjivan (@navjivanindia) January 4, 2024
टीम इंडिया को जीत के लिए मात्र 79 रन का लक्ष्य पूरा करना था, जो उसने 12 ओवर में तीन विकेट पर 80 रन बनाकर पूरा कर लिया। भारत पहला टेस्ट हारने के बाद इस टेस्ट में जीतकर बराबरी पर आ गया।
इस टेस्ट को क्रिकेट इतिहास का सबसे छोटा मुक़ाबला बताया जा रहा है। दरअसल यह मैच मात्र 642 गेंदों में ही पूरा हो गया इसके अलावा भारत की इस जीत के हीरो बने मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।
सिराज ने पहली पारी में सिर्फ 16 रन देकर 6 विकेट लिये वहीँ दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने 61 रन देकर दक्षिण अफ्रीका के छह बल्लेबाजों को पैवेलियन लौटाया।
बल्लेबाजी की बात करें तो विराट कोहली ने भारत के लिए पहली पारी में सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। वहीं शुभमन गिल ने 36 और रोहित शर्मा ने 39 रनों का योगदान दिया। दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने सर्वाधिक 28 रन बनाए और रोहित ने नाबाद 17 रनों का योगदान दिया।
खेल: बुमराह को मिला प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब, सिराज बने प्लेयर ऑफ द मैच और फिंच ने बीच टूर्नामेंट में की रिटायरमेंट की घोषणा#JaspritBumrah https://t.co/pInUIWnKdk
— Navjivan (@navjivanindia) January 4, 2024
37 वर्षीय खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने मेलबर्न रेनेगेड्स के साथ मौजूदा सीजन के अंत में बिग बैश लीग (बीबीएल) से संन्यास की घोषणा की है। गुरुवार को मार्वल स्टेडियम में इस खबर की पुष्टि करते हुए उन्होंने कहा कि मौजूदा सीजन उनका आखिरी सीजन होगा।