भारतीय शेयर बाजार का बीता सप्ताह गिरावट के साथ बीता। आसार हैं कि आज इस गिरावट पर आज विराम लग सकता है। आज ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेतों मिल रहे हैं और उम्मीद के जा रही है कि घरेलु बाजार का निवेशकों खरीदारी का इरादा कर सकता है।
आज सुबह अधिकतर एशियाई शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुले और बढ़त बनाकर कारोबार कर रहे हैं। रिकॉर्ड बताते हैं कि पिछले 6 कारोबारी सत्र सेसेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट जारी है। पिछले सत्र में सेंसेक्स 51 अंक टूटकर 62,130 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 0.60 अंक ऊपर आकर 18,497 पर बंद हुआ था।
जानकारों का कहना है कि आज के कारोबार में कई ऐसे शेयर हैं, जिन पर बारीक निगाह रखने वाले निवेशक अपनी रक़म लगाना चाहेंगे
जानकारों की राय है कि निवेशकों का विश्वास धीरे-धीरे फिर से बनता नज़र आ रहा है। पिछले सत्र में बाजार की शुरुआत करीब 450 अंकों के नुकसान के साथ हुई थी मगर बाद में होने वाली खरीदारी के चलते इसकी रिकवरी भी देखने को मिली।
मंगलवार की सुबह भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुल सकता है. एसजीएक्स निफ्टी 28 अंकों की तेजी के साथ 18,626 अंकों पर कारोबार कर रहा है. जिसके बाद माना जा रहा है कि भारतीय बाजार तेजी के साथ खुल सकता है. #StockMarket #sharemarket https://t.co/A2Yo74g0pS
— ABP News (@ABPNews) December 13, 2022
बीते कारोबारी सत्र में अमेरिका के सभी प्रमुख शेयर बाजारों में तेजी देखने को मिली। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के फैसलों और बढ़ती कीमतों के आंकड़े आने से पहले शेयर बाजार में निवेशकों का उत्साह देखने को मिला। जबकि इस दौरान पिछले कारोबारी सत्र में यूरोपीय बाजारों में गिरावट दिखने को मिली। यहाँ के सभी प्रमुख शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुए।
सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज और जापान का निक्केई भी बढ़त बनाकर कारोबार कर रहा है। ताइवान शेयर बाजार में भी मामूली बढ़त दिखी, लेकिन दक्षिण कोरिया का शेयर बाजार आज नुकसान दिखा रहा है।