आईसीसी ने टी-20 खिलाड़ियों की रैंकिंग जारी कर दी है, इस सूची के मुताबिक़, भारत के हार्दिक पांड्या ऑलराउंडरों की सूची में पहले स्थान पर बरकरार हैं। इस लिस्ट में बल्लेबाजों में ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड पहले नंबर पर जबकि गेंदबाजों में वेस्टइंडीज के अकील हुसैन पहले स्थान पर हैं।
बल्लेबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड 856 रेटिंग अंकों के साथ पहले स्थान पर जबकि भारत के अभिषेक शर्मा 829 अंक लेकर दूसरे स्थान पर हैं। इंग्लैंड के फिल सॉल्ट 815 अंक के तीसरे स्थान पर हैं। तिलक वर्मा 804 अंक लेकर चौथे और सूर्यकुमार यादव 739 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं।
आईसीसी टी-20 खिलाड़ियों की रैंकिंग दर्शाती है कि भारतीय खिलाड़ी इस सूची में शीर्ष स्थानों पर बने हुए हैं, लेकिन आगामी खेलों में अपना दबदबा बनाए रखने के लिए उन्हें अपनी स्थिति और मजबूत करनी होगी।
गेंदबाज़ी के क्रम में वेस्टइंडीज के अकील हुसैन 707 अंक लेकर पहले स्थान पर हैं। भारत के वरुण चक्रवर्ती 706 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं और उनसे मात्र एक अंक पीछे हैं।
गेंदबाज़ी में अगले नंबर पर इंग्लैंड के आदिल राशिद 705 अंक हासिल करके तीसरे स्थान पर हैं। श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा 700 अंकों के साथ जबकि ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा 694 अंक लेकर टॉप 5 में शामिल हैं। भारत के रवि बिश्नोई 674 अंकों के साथ छठे स्थान पर और अर्शदीप सिंह 653 अंक लेकर नौवें स्थान पर हैं।
नई टी20 रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन के ज़रिए अपनी जगह सुरक्षित की है। युवा ओपनर अभिषेक शर्मा बल्लेबाजों की रैंकिंग में जगह बनाने में सफल हुए हैं जबकि गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ दूसरी रैंकिंग पर पहुंच गए हैं।
हार्दिक पंड्या 252 अंकों के साथ ऑलराउंडर्स की सूची में शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं। उनके बाद नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी 233 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर जबकि ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस 210 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
न्यूजीलैंड के टिम सीफर्ट ने 20 स्थान की बढ़त हासिल करते हुए सूची में 13वें स्थान पर जगह बनाई है जबकि न्यूजीलैंड के फिन एलन 8 स्थान ऊपर चढ़कर 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं।