अमरीका के फ़्लोरिडा में खेले गए दूसरे टी-20 मैच को बारिश के कारण रद्द घोषित कर दिया गया.
जब मैच रुका तो भारत ने एक विकेट के नुक़सान पर 15 रन बना लिए थे. रोहित शर्मा 10 और अजिंक्य रहाणे चार रन बनाकर क्रीज पर थे.
बाद में बारिश तो रुक गई, लेकिन मैदान सुखाने की व्यवस्था न होने के कारण मैच को आगे नहीं बढ़ाया जा सका.
मैदान में सुपर सोपर की व्यवस्था नहीं थी. हालांकि विकेट ज़रूर ढके हुए थे.
गीले मैदान में गेंदबाज़ों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए अंपायरों को अंततः मैच बिना किसी परिणाम के समाप्त घोषित करना पड़ा.
इस तरह वेस्ट इंडीज ने दो टी-20 मैचों की सिरीज 1-0 से जीत ली. इससे पहले शनिवार को पहले मैच में भारत एक रन से हार गया था.
रविवार को दूसरे मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज़ ने भारत को जीत के लिए144 रनों का लक्ष्य दिया है.
वेस्ट इंडीज़ की टीम निर्धारित 20 ओवरों तक बल्लेबाज़ी नहीं कर सकी और 19.4 ओवरों में 143 रनों पर सिमट गई.
वेस्टइंडीज़ के सलामी बल्लेबाज़ जॉनसन चार्ल्स ने 25 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के की मदद से 46 रन बनाए.
इस मैच में भारत के गेंदबाज़ों ने काफ़ी किफ़ायती प्रदर्शन किया. भारत की ओर से अमित मिश्रा ने 24 रन देकर तीन विकेट चटकाए.
आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को भी दो-दो विकेट मिले.
पहले मैच में जहां बल्लेबाज़ों का जलवा दिखा था, वहीं इस मैच में गेंदबाज़ों ने अब तक बल्लेबाज़ों को मुश्किल में डाले रखा है.
वेस्टइंडीज़ की ओर से इस मैच में क्रिस गेल हिस्सा नहीं ले पाए.
भारतीय टीम पहला टी-20 मुक़ाबला महज एक रन से हार गई थी.