मुंबई। एलिस्टेयर कुक की अगुआई में इंग्लैंड की टीम बांग्लादेश से बुधवार को भारत पहुंच गई। यहां वह टीम इंडिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इस दौरे की शुरुआत 9 नवंबर को राजकोट से होगी। 30 साल के बाद पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ भारत 5 टेस्ट की मेजबानी करने जा रहा है। टेस्ट मैचों के बाद 3-3 वनडे और टी 20 मैचों की सीरीज होगी। india vs england
मेहमान टीम दोपहर लगभग तीन बजे मुंबई पहुंची और इसके दो घंटे बाद दक्षिण मुंबई के अपने होटल पहुंची। यह दोनों देशों के बीच पांच मैचों की आठवीं टेस्ट सीरीज है। 1984 85 के बाद भारत पहली बार दोनों देशों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की मेजबानी कर रहा है। इससे पहले की 5 टेस्ट की सीरीज में भारत के कप्तान सुनील गावस्कर और इंग्लैंड के कप्तान डेविड गावर थे।
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने इसी टेस्ट सीरीज में अपने पहले तीन टेस्ट में शतकों की हैट्रिक (110 रन, 105 रन और 122 रन) का विश्व रिकार्ड बनाया था। मेहमान टीम यहां कुछ दिन रहेगी और पांच नवंबर को क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया के ब्रेबोर्न स्टेडियम में पूर्ण अभ्यास सत्र में हिस्सा लेगी। टीम इसके बाद राजकोट रवाना होगी जहां पहला टेस्ट खेला जाना है।
साल 2012 में भारत के पिछले दौरे पर इंग्लैंड ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए चार टेस्ट की सीरीज 2 1 से जीती थी, तब भी इंग्लैंड टीम के कप्तान कुक ही थे। इंग्लैंड ने पहला टेस्ट गंवाने के बाद अगले दो मैच जीत लिए थे और अंतिम टेस्ट ड्रॉ हो गया था। उस समय टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान एमएस धोनी थे। हलांकि इस बार स्थितियां बिल्कुल भिन्न हैं और इंग्लैंड टीम को हाल ही में अंतिम टेस्ट में बांग्लादेश ने हरा दिया था और टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में लगातार जीत दर्ज कर रही है।
इंग्लैंड के भारत दौरे का कार्यक्रम
टेस्ट सीरीज
9 13 नवंबर: पहला टेस्ट, राजकोट
17 21 नवंबर: दूसरा टेस्ट, विशाखापटनम
26 30 नवंबर: तीसरा टेस्ट, मोहाली
8 12 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मुंबई
16 20 दिसंबर: पांचवां टेस्ट, चेन्नई
वनडे सीरीज
15 जनवरी: पहला वनडे पुणे में
19 जनवरी: दूसरा वनडे कटक में
22 जनवरी: तीसरा वनडे कोलकाता में
टी 20 सीरीज
26 जनवरी: पहला टी20, कानपुर
29 जनवरी: दूसरा टी20 नागपुर
1 फरवरी: तीसरा टी20 बेंगलुरू
दोनों टीमें इस प्रकार है:
एलिस्टेयर कुक (कप्तान), मोइन अली, जफर अंसारी, जानी बेयरस्टा, जेक बाल, गैरी बैलेंस, गैरेथ बैटी, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, बेन डकेट, स्टीव फिन, एच हमीद, आदिल राशिद, जो रूट, बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स।
विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, गौतम गंभीर, अजिंक्य रहाणे, आर अश्विन, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, अमित मिश्रा, मोहम्मद शमी, जयंत यादव, हार्दिक पांड्या, करुण नायर, ईशांत शर्मा।