एंटीगा। ओपनर अजिंक्या रहाणे (72) और पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी (नाबाद 78) की अर्धशतक पारियों के बाद गेंदबाजों की सधी हुई गेंदबाजी की बदौलत भारत ने तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 93 रनों से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।
मेहमान टीम के 251 रनों के जवाब में मेजबान टीम के बल्लेबाज बेदम नजर आए और वेस्टइंडीज की पूरी टीम 38.1 ओवर में 158 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
भारत की तरफ से रविचन्द्र अश्विन ने तीन विकेट चटकाए। इसी के साथ फिरकी गेंदबाज रविचन्द्र अश्विन ने अपने एक दिवसीय कॅरियर के 150 विकेट के आंकड़े को भी छू लिया। कुलदीप ने तीन, पांड्या ने दो और उमेश तथा केदार जाधव ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और धोनी की अर्धशतकीय पारियों से भारत ने वेस्टइंडीज की कसी हुई गेंदबाजी के बावजूद चार विकेट पर 251 रन बनाए।
रहाणे ने 112 गेंदों पर 72 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया। धोनी ने 79 गेंदों पर नाबाद 78 रन में चार चौके और दो छक्के उड़ाए। केदार जाधव ने 26 गेंदों पर नाबाद 40 रन की ताबड़तोड़ पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया। युवराज सिंह ने 55 गेंदो पर 39 रन में चार चौके लगाए। कप्तान विराट कोहली ने 11 और ओपनर शिखर धवन ने दो रन बनाए।
गुरुवार रात की बारिश के कारण मैदान गिला होने से मैच को थोडा विलंब से शुरू किया गया , लेकिन ओवरों की संख्या में कोई कटौती नहीं की गई। वेस्टइंडीज ने टॉस जीत कर जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण चुना। भारत की शुरुआत खराब रही और उसने दसवें ओवर तक शिखर और विराट के विकेट 34 रन तक गवां दिए।
रहाणे ने एक छोर संभाल कर खेलते हुए युवराज के साथ तीसरे विकेट के लिए 16.5 ओवर में 66 रन और फिर धोनी के साथ 16 ओवर में 70 रन की साझेदारी की। धोनी ने जाधव के साथ पांचवें विकेट की अविजित साझेदारी में 7.4 ओवर में ही 81 रन ठोक डाले।
रहाणे ने अपना 18वां अर्धशतक और धोनी ने अपना 63वां अर्धशतक बनाया। भारत ने 46 ओवर तक 200 रन ही बनाए थे, लेेकिन धोनी और जाधव ने आखिरी चार ओवर में 51 रन ठोक डाले।
धोनी ने 45 ओवर में जैसन होल्डर पर लगातार दो छक्के भी मारे । 47 वें ओवर में 17 रन, 48वें ओवर में दस रन, 49वें ओवर में 11 रन और 50वे ओवर में 13 रन पड़े। इस आतिशी बल्लेबाजी ने भारत को लडऩे लायक स्कोर दे दिया।
वेस्टडंडीज की तरफ से मिगुएल कमिंस ने 56 रन पर दो विकेट, कप्तान होल्डर ने 53 रन पर एक विकेट और देवेन्द्र बिशू ने 38 रन पर एक विकेट लिया।