प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जी20 समिट के पहले सत्र में स्वच्छ ईंधन के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन बनाने पर सहमति दी। उन्होंने कहा कि हम वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन शुरू कर रहे हैं, और भारत दुनिया भर को इस पहल में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता है।
जी20 समिट के आगाज के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने पहले सत्र ‘वन अर्थ’ के समापन के बाद मीडिया को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने स्वच्छ वातावरण बनाए रखने की प्रतिबद्धता पर ज़ोर दिया।
भारत ने जी20 शिखर सम्मेलन में ‘पर्यावरण और जलवायु अवलोकन के लिए ‘जी20 सैटेलाइट मिशन’ लॉन्च करने का प्रस्ताव रखा है। इसके साथ ही पेट्रोल में इथेनॉल मिश्रण को 20 प्रतिशत तक बढ़ाने के लिए वैश्विक स्तर की पहल का प्रस्ताव भी प्रस्तुत किया गया है।
सम्मेलन के पहले सत्र के बाद कई बड़े एलान की जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने नई दिल्ली साझा घोषणापत्र जारी कराने को लेकर सदस्य देशों के बीच सहमति बना ली है।
G20 Summit: पर्यावरण के लिए बायोफ्यूल अलायंस, सैटेलाइट मिशन… पीएम मोदी ने किया बड़ा एलान #G20Summit #G20Bharat #PMModi @narendramodi https://t.co/IJ0OGRPUe0
— Dainik Jagran (@JagranNews) September 9, 2023
समावेशी ऊर्जा परिवर्तन के मुद्दे पर बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इसके लिए खरबों डॉलर की ज़रूरत होती है। आगे उन्होंने कहा कि विकसित देश इसमें बड़ी ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और इसे आगे भी बरक़रार रख सकते हैं।