नई दिल्ली। दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ (दक्षेस) की शिखर बैठक इस्मालाबाद में नहीं हो पाने पर अफसोस व्यक्त करते हुए नेपाल ने आज कहा कि भारत और पाकिस्तान को अपने द्विपक्षीय मामलों का समाधान कूटनीतिक प्रयासों से करना चाहिए। india pakistan
कूटनीतिक प्रयास किए जाएं
नेपाल के वाणिज्य मंत्री रोमी गौचान ठकाली ने यहां बंगाल की खाडी से जुडे सात देशों के संगठन – बिम्सटेक के व्यापार मंत्रियों की बैठक में कहा कि दक्षेस की शिखर बैठक का टलना ‘बहुत दुर्भाग्यपूर्ण’ है। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान को अापसी मतभेद कूटनीतिक प्रयासों के जरिए सुलझाने चाहिए। फिलहाल नेपाल दक्षेस का अध्यक्ष है। सात पड़ोसी राष्ट्रों के समूह ‘बंगाल की खाड़ी बहुपक्षीय तकनीकी तथा आर्थिक सहयोग उपक्रम’ – बिम्सटेक में बंगाल की खाडी से जुडे देश भारत, म्यांमार, श्रीलंका, बंगलादेश,थाईलैंड भूटान तथा नेपाल शामिल है।
# india pakistan