इस्लामी धर्म गुरु जाकिर नाइक को भारत लाने के लिए सरकार ने प्रत्यर्पण के लिए मलेशिया सरकार से औपचारिक अनुरोध किया है। एएनआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया कि सरकार मलेशिया सरकार के साथ इस मामले को उठा रही है। नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) नाइक के मामले की जांच कर रही है।
बता दें की जाकिर नाइक मुस्लिम बहुल देश मलेशिया में रह रहे है। नायक पर मनी लॉड्रिंग और नफरत फैलाने वाले भाषण देने का आरोप है।
एनआईए के अधिकारियों के मुताबिक नाइक पिछले तीन साल से मलेशिया में रह रहा है। भारत में उसके भाषण पीस टीवी पर प्रसारित होते थे जिस पर अब प्रतिबंध लगा दिया गया है।
ब्रिटेन और कनाडा ने उसे वीजा देने से इनकार कर दिया था जिसके बाद मलेशिया ने उसे स्थाई नागरिकता दे दी। उसके एनजीओ इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन ने 2007 से 2011 के बीच मुंबई में पीस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित किए थे।
एनआईए के मुताबिक नाइक पर लोगों का धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश करने और हिंसा फैलाने का भी आरोप है। हालांकि नाइक ने इन सभी आरोपों का खंडन किया है।