भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच के तीसरे दिन बड़ा विवाद पैदा हो गया था, जब भारतीय तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को दर्शकों द्वारा भद्दी गालियां दी गईं। इसके बाद टीम इंडिया ने इसकी मैच रेफरी और अंपायरों से शिकायत भी की।
यह मामला पूरा शांत ही नहीं हुआ था कि, मैच के चौथे दिन भी कुछ दर्शकाें ने फिर से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को बांउड्री लाइन पर फील्डिंग करते समय गालियां दीं। इसकी वजह से मैच को कुछ समय के लिए रोका भी गया। बाद में भारतीय खिलाड़ियों के दर्शकों द्वारा गालियों की शिकायत के बाद कुछ दर्शकों को मैदान से बाहर जाने को कहा गया जिसके बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे दिन का खेल शुरू हुआ।
India vs Australia 3rd test match was halted for some time after India players complained of abuse from the crowd. Now it’s tea break: BCCI Sources.
— ANI (@ANI) January 10, 2021
एक यूजर ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियाे में देखा जा सकता है कि मोहम्मद सिराज दर्शकों की तरफ इशारा करते हुए दिख रहे हैं और वह अंपायर से शिकायत कर रहे हैं कि दर्शकों में से कुछ लोग उन्हें गाली दे रहे हैं।
Bring back Kohli for the 4th Test Match
This drunk australians are Abusing Siraj non-stop#INDvsAUS pic.twitter.com/C56IIZcfow
— Gaurav (@GauravK_8609) January 10, 2021
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया काफी मजबूत स्थिति में है। मैच के चौथे दिन स्टीव स्मिथ मैच मैच में अपने दूसरे शतक से चूक गए लेकिन युवा कैमरन ग्रीन ने तेजतर्रार अर्धशतक जड़ा जिससे ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन रविवार को टी-ब्रेक तक अपनी दूसरी पारी छह विकेट पर 312 रन पर घोषित करके भारत को 407 रन का बेहद मुश्किल लक्ष्य दिया।